Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर और दूसरे पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स जो इन पदों (Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Chhattisgarh Police की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 975 सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों को भरा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण डेट

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 1 अक्टूबर, 2021 को सुबह 10:30 बजे

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर, 2021, शाम 5:30 बजे

Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021 के लिए वैकेंसी का डिटेल

श्रेणी का नाम और वैकेंसी की संख्या

सामान्य- 405

एससी- 115

एसटी- 318

ईडब्ल्यूएस-137

Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021 के लिए जरूरी योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 34 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. 

Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021 के लिए सलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें. फॉर्म में कोई गड़बड़ी होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा.