CG Forest Department Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी चाहने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है. छत्तीसगढ़ वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट विभाग की ऑफिशयल वेबसाइट www.cgforest.com के जरिए 31 दिसंबर, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CG Forest Department Recruitment 2021: महत्वपूर्ण डेट्स

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक डेट: 12 दिसंबर, 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 31 दिसंबर, 2021

फीस भुगतान की लास्ट डेट: 31 दिसंबर, 2021

CG Forest Department Recruitment 2021: डिटेल्स

पद: फॉरेस्ट गार्ड

पदों की संख्या: 291

पे स्केल: लेवल 4

CG Forest Department Recruitment 2021: जरूरी योग्यता

कैंडिडेट्स ने 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ बोर्ड से पास की हो.

CG Forest Department Recruitment 2021: आयु सीमा

18 से 40 साल (छत्तीसगढ़ के मूल निवासी)

CG Forest Department Recruitment 2021: शारीरिक योग्यता

ऊंचाई अन्य: पुरुष: 163 सीएमएस, महिला: 150 सीएमएस

ऊंचाई सिर्फ एसटी: पुरुष: 152 सीएमएस, महिला: 145 सीएमएस

छाती: पुरुष: 79-84 सीएमएस, महिला: 74-79 सीएमएस

200 मीटर दौड़ (पहला प्रयास): पुरुष: 24.50 सेकंड, महिला: 28.50 सेकंड

800 मीटर दौड़ (पहला प्रयास): पुरुष: 02 मिनट 10 सेकंड, महिला: 03 मिनट

लंबी कूद (3 प्रयास): पुरुष: 5.50 मीटर, महिला: 4.25 मीटर

गोला फेक: पुरुष: 7.62 किग्रा 9 मीटर पर, महिला: 4 किलो 8 मीटर

CG Forest Department Recruitment 2021: एप्लीकेशन फीस 

एप्लीकेशन फीस का पेमेंट क्रेडिट/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग या चालान के जरिए कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ के एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के लिए: 250/-

दूसरे सभी कैंडिडेट्स के लिए: 350/-

CG Forest Department Recruitment 2021: कैसे करें आवेदन

इच्छुक कैंडिडेट्स 12 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक cgforest.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CG Forest Department Recruitment 2021: सलेक्शन प्रोसेस

इसके लिए सलेक्शन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

CG Forest Department Recruitment 2021: नोटिफिकेशन

Zee Business Hindi Live यहां देखें