Bihar Teacher job 2021: बिहार में बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार जल्द ही यहां बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति (Bihar Govt Recruitment 2021) करने जा रही है. बिहार में 45,852 प्रधान शिक्षक और प्रिंसिपल नियुक्त किए जाएंगे. मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 17 प्रस्तावों की मंजूरी दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हजारों पदों पर होगी वैकेंसी 

बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बैठक में राज्य के राजकीयकृत प्राइमरी स्कूलों और अपर मीडिल स्कूलों में 45,852 प्रधान शिक्षक (head teacher) और प्रिंसिपल (Bihar Teacher job 2021) नियुक्त किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसमें 40518 पोस्ट हेड टीचर्स के हैं जबकि 5334 पद अपर मीडिल स्कूलों के प्रिंसिपल (bihar vacancy 2021) के हैं. बैठक में आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्थापित 7 शैक्षणिक केंद्रों को आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी के साथ विलय (merger) करने की भी मंजूरी दी गई. 

कैबिनेट ने कई और प्रस्तावों को दी मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की भी स्वीकृति प्रदान की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों के हर वार्ड में औसतन दस बल्ब लगेंगे. हर बल्ब 12 से 20 वाट के होंगे. पंचायती राज विभाग को इस योजना में बिहार रिन्यूअबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (BREDA) तकनीकी सहयोग देगा. जिस एजेंसी के जरिए ये बल्ब लगेंगे, वही इसका 5 सालों तक रख-रखाव भी करेगी. 

राज्य में जमीन मापी में अब ETS (इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन) मशीन का सहयोग लिया जाएगा, जिससे मापी का काम और ज्यादा तेजी से और बिल्कुल सटीक हो सके. इसके लिए राज्य के सभी 534 ब्लॉक के लिए एक-एक, सभी 101 सब-डिवीजन के लिए एक-एक और सभी जिलों के लिए दो-दो ETS मशीन अवेलबल कराई जाएंगी. प्रत्येक मशीन की कीमत छह लाख रुपये है. इस तरह कुल 42 करोड़ 66 लाख रुपये की भी स्वीकृति कैबिनेट की बैठक में दी गई है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें