BHEL Recruitment 2021: अगर आप पीएसयू में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 'यंग प्रोफेशनल्स' से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह वैकेंसी दिल्ली में कॉर्पोरेट ऑफिस में कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी मैनेजमेंट ग्रुप के लिए है जो दिल्ली के ऑफिस में काम करना चाहते हैं. जरूरी अटैचमेंट के साथ पूरे हुए अप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 30 नवंबर, 2021 है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी अवधि एक साल के लिए होगी जिसे एक बार में एक साल के लिए या काम पूरा होने तक बढ़ाया जा सकता है (जो भी पहले हो). हालांकि इसका अधिकतम कार्यकाल तीन साल तक रहेगा.

BHEL Recruitment 2021 की आयु सीमा

कैंडिडेट्स की उम्र 1 नवंबर, 2021 को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

BHEL Recruitment 2021 के लिए कैसे करें अप्लाई

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी भेल की www.careers.bhel.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

BHEL Recruitment 2021 के लिए सलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

BHEL Recruitment 2021 के लिए योग्यता

कैंडिडेट्स के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या मैनेजमेंट में 2 साल पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं प्रतिष्ठित संस्थानों के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को प्राथमिकता दी जाएगी. कैंडिडेट्स के पास कम से कम दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.

BHEL Recruitment 2021 के लिए सैलरी

'यंग प्रोफेशनल्स' को 80,000 रुपये प्रति माह मासिक के अलावा मंथली समेकित शुल्क (monthly consolidated fee) का भुगतान किया जाएगा.

देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

Zee Business Hindi Live यहां देखें