ALIMCO (Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India) ने Apprentice पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें ITI पास कैंडिडेट अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके लिए अंतिम तारीख 20 जुलाई 2020 है. इसमें 11 ट्रेड्स में अलग-अलग कैटेगरी में वैकेंसी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां वैकेंसी

फिटर-20, इलेक्ट्रिकल-8, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मैकेनिक-10, कारपेंटर-3, मशीनिस्‍ट-5, टर्नर-8, वेल्‍डर-5, मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस-3, प्‍लंबर-2, COPA-10, पर्सनल एंड एडमिनिस्‍ट्रेटिव अफसर-1, स्‍टोरकीपर-1, 

उम्र सीमा

18 साल तक के कैंडिडेट इसमें अप्‍लाई कर सकते हैं.

आवेदन फीस

इसमें आवेदन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी. आवेदन 3 जुलाई से शुरू हुआ है.

जॉब लोकेशन

ये पोस्टिंग कानपुर के लिए है. सेलेक्‍शन मेरिट के आधार पर होगा. कैंडिडेट का Written test और Interview होगा. पोस्टिंग 1 साल के लिए होगी.

Zee Business Live TV

ALIMCO उपक्रम Department of Empowerment of Persons with Disabilities और Ministry of Social Justice and Empowerment के तहत काम करता है.

यहां भेजे आवेदन

कैंडिडेट अपना आवेदन apprentice@almico.in पर मेल कर सकते हैं. साथ ही रजिस्‍टर्ड पोस्‍ट से भी भेज सकते हैं. पूरी जानकारी www.apprenticeship.gov.in वेबसाइट पर भी मिल जाएगी.