अमेज़न इंडिया (Amazon India) यूजर्स के ला रहा है एक कमाल की सर्विस. ऐसे समय में जब COVID-19 की वजह से अधिक से अधिक लोग अपनी नौकरी खो रहे हैं, अमेज़न कई लोगों को पार्ट टाइम काम (Part Time Work) करके कमाई करने का अवसर दे रहा है. इसी संबंध में, दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपने फ्लेक्स फ्रीलांस डिलीवरी प्रोग्राम (Flex Freelance Delivery Program) को भारत के 35 से अधिक शहरों  में विस्तार की घोषणा की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सर्विस के जरिए यूजर्स अपने खाली टाइम में दिन के 120-140 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. पिछले साल लॉन्च किया गया, फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम यूजर्स को कंपनी के साथ नामांकन करने और फ्रीलांस जॉब की तरह, पैकेजों की डिलीवरी में मदद करता है.

इस सर्विस को पिछले साल जून 2019 में लॉन्च किया गया था, जो पहले 3 शहरों तक सीमित था. लेकिन, अब इसे जून 2020 में 35 शहरों तक पहुँच गया है. इस प्रोग्राम के जरिए मेट्रो शहरों और नॉन-मेट्रो शहरों, जैसे रायपुर, हुबली, ग्वालियर और नासिक आदि में लोगों के लिये पार्ट-टाइम काम के हजारों अवसर दिए गए है. कोरोना के चलते ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. जिसकी वजह से होम डिलीवरी की डिमांड भी बढ़ रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस सर्विस में जो यूजर्स पार्ट टाइम में काम करना चाहते हैं, वे डिलीवरी पार्टनर्स साइन-अप कर अपना शेड्यूल चुन सकते हैं, पैकेजेज डिलीवर कर सकते हैं. साथ ही इसे और आसान करने के लिए ये सर्विस अमेज़न फ्लेक्स एप के इस्तेमाल से कर सकते हैं. यूजर्स और ज्यादा जानकारी के लिये  https://flex.amazon.in की वेबसाइट पर भी जा  सकते हैं. कंपनी के अनुसार वे अपने फ्लेक्स पार्टनर्स की सुरक्षा सुनिश्र्चित करने के लिए पूरा ध्यान देगा.