दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (DTIDC) ने विभिन्न पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. DTIDC दिल्ली सरकार का उपक्रम है. डीटीआईडीसी ने अधिकारी स्तर लेकर अन्य कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों को मुताबिक आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के बारे में ज्यादा जानकारी DTDIC की ऑफिशियल वेबसाइट dtidc.co.in से हासिल की जा सकती है.

पद और वेतनमान

DTDIC ने विभिन्न विभागों के लिए अलग-अलग पद निकालने हैं और इन पदों के लिए वेतनमान भी अलग-अलग दिया जाएगा. इनके बारे में ज्यादा जानकारी इस तरह है- 

प्रशासनिक पद

DTIDC ने सीनियर मैनेजर (फाइनेंस)- यह केवल एक ही पोस्ट है. इस पोस्ट के लिए 7वें वेतन आयोग के मुताबिक लेवल 10 का वेतन मान दिया जाएगा. वेतनमान का ग्रेड 5400 रुपये है. 

कार्यालय सहायक- ऑफिस असिस्टेंट की 3 पोस्ट हैं और इन पदों के लिए 7वें वेतन आयोग के मुताबिक लेवल 4 का 2400 ग्रेड वाला वेतन दिया जाएगा. 

तकनीकी पद

एग्जिक्युटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- इस पद की भी एक पोस्ट है और इसके लिए चुने गए कैंडिडेट को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक लेवल 11 में 6600 रुपये ग्रेड वाली सैलरी दी जाएगी. 

एग्जिक्युटिक इंजीनियर (सिविल)- यहां के पोस्ट है और इसके लिए भी लेवल 11 का 6600 रुपये ग्रेड वाला वेतन दिया जाएगा.

सहायक इंजीनियर (सिविल)- इस पद के लिए सातवें सीपीसी के मुताबिक लेवल 8 का 4800 रुपये का ग्रेड दिया जाएगा.

सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवार को लेवल 8 का 4800 रुपये का ग्रेड पे दिया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

DTIDC को 16 अगस्त, 2010 को कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पूर्ण स्वामित्व वाली दिल्ली सरकार में शामिल किया गया था.

यह कंपनी दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आती है. कंपनी ने कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां में स्थित तीनों मौजूदा ऑपरेशनल आईएसबीटी के साथ-साथ दो गैर-ऑपरेशनल आईएसबीटी लिए हैं, जिसके लिए दिल्ली के नरेला और द्वारका में डीडीए ने जमीन आवंटित की है.