अगर आप CNG या PNG की खुदरा बिक्री का लाइलेंस लेना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. तेल नियामक PNGRB ने ग्वालियर, मैसुरु, अजमेर और हावड़ा सहित 50 शहरों में सीएनजी एवं पाइपलाइन से प्राकृतिक गैस (PNG) की खुदरा बिक्री के लाइसेंस जारी करने के लिए इच्छुक पक्षों से गुरुवार को बोली आमंत्रित की है. इस संबंध में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) की निविदाओं का यह 10वां दौर है. इसमें 12 राज्यों में पड़ोसी जिलों को सम्मिलित करते हुए 50 भौगोलिक इलाकों में सीएनजी/पीएनजी के खुदरा वितरण के लिए लाइसेंस दिए जाने हैं. निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निविदा भरने वाले को देनी होंगी ये जानकारियां

निविदा भरने वालों को यह बताना होगा कि वे आठ साल में संबंधित भौगोलिक क्षेत्र में कितने सीएनजी स्टेशन स्थापित करना चाहते हैं और कितने घरों तक पाइप से गैस पहुचाने की उनकी योजना है. उन्हें क्षेत्र में बिछाई जाने वाली पाइपलाइन की अनुमानित लंबाई भी बतानी होगी.

इन शहरों में CNG और PNG की खुदरा बिक्री के दिए जाएंगे

निविदा के दसवें दौर में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, बिहार के मुजफ्फरपुर, हरियाणा के कैथल, कर्नाटक के मैसुरु और गुलबर्ग, केरल के अल्लापुझा और कोल्लम, मध्य प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर और मुरैना, उत्तर प्रदेश के झांसी और बस्ती, पंजाब के फिरोजपुर और होशियारपुर, राजस्थान के अजमेर और जालौर, उत्तराखंड के नैनीताल, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग एवं हावड़ा सहित 50 शहरों में लाइसेंस देने की योजना है.