Brookfield ने खरीदी मुकेश अंबानी की ईस्ट-वेस्ट गैस पाइपलाइन
यह पाइपलाइन अपनी क्षमता के पांच प्रतिशत से कम पर काम कर रही है क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 ब्लॉक का उत्पादन उम्मीद से पहले घट गया है.
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी को अपनी घाटे में चल रही ईस्ट-वेस्ट प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड को बेचने की मंजूरी दे दी है. अंबानी की रिलायंस गैस ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने एक दशक पहले 1,400 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण किया था. यह पाइपलाइन आंध्र तट पर काकीनाड़ा को गुजरात के भड़ूच को जोड़ती है. अब इस कंपनी का नाम बदलकर ईस्ट-वेस्ट पाइपलाइन लिमिटेड रखा गया है. पाइपलाइन की क्षमता प्रतिदिन आठ करोड़ घनमीटर प्राकृतिक गैस परिवहन की है.
वर्तमान में यह पाइपलाइन अपनी क्षमता के पांच प्रतिशत से कम पर काम कर रही है क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 ब्लॉक का उत्पादन उम्मीद से पहले घट गया है.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सितंबर में इस सौदे को मंजूरी दी थी. ब्रुकफील्ड बुनियादी ढांचा निवेश न्यास (आईआईटी) को प्रायोजित कर रही है. इसका नाम इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट है. पेट्रोलियम नियामक ने कुछ सप्ताह पहले ही इसे मंजूरी दी थी. पीएनजीआरबी के चेयरमैन दिनेश सर्राफ ने कहा कि इस बिक्री को मंजूरी दी गयी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह भारत में ऊर्जा क्षेत्र में ब्रुकफील्ड का पहला निवेश है. हालांकि, अधिग्रहण के मूल्य की जानकारी नहीं दी गई है.
06:05 PM IST