Work from Home : हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारी सिर्फ 5 दिन दफ्तर आएंगे. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को कोरोनवायरस के फैलाव को रोकने के लिए 31 दिसंबर तक सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करने की सुविधा दिए जाने की घोषणा की. हफ्ते के छठे दिन, कर्मचारी घर से ही काम करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Night Curfew लगेगा

उन्होंने कहा कि शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में रोजाना रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. पहले इसे रात 8 से शाम 6 बजे तक लागू किया गया था.

Marriage से बढ़े Case

Coronavirus की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों की वजह से, खासतौर से जो विवाह जैसे सामाजिक समारोहों में शामिल हुए, उनके चलते हिमाचल में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं.

50 Guest in Marriage

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब सभी सामाजिक समारोहों में लोगों के शामिल होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है. सभी राजनीतिक कार्य वर्चुअली आयोजित किए जाएंगे.

Madhya Pradesh Schools

उधर, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 1 से आठवीं तक के स्कूल नए साल में ही खुल पाएंगे. राज्य सरकार ने इन स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है.

School Closes till 31 Dec

राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने अब 31 दिसंबर तक पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. शनिवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पूर्व में आठवीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया था, अब विद्यालय 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. बच्चों की डिजिटल मोड में ही पढ़ाई जारी रखने के लिए लर्निग कक्षाएं जारी रखी जाएंगी.