कई बार नौकरी करते हुए हम इतने परेशान हो जाते हैं कि लगता है ऐसे कब तक चलेगा? कब तक यूं ही स्‍ट्रेस के साथ नौकरी करते हुए जिंदगी गुजारनी पड़ेगी. मन में खयाल आते हैं कि काश कुछ ऐसा हो जाए कि जिंदगी में खूब मौज मस्‍ती करने को मिले और मोटा पैसा भी मिलता रहे. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आपका ये सपना सच भी हो सकता है. आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ जगह ऐसी हैं, जहां नौकरी करने पर आपको इतनी मोटी सैलरी मिलेगी कि आपकी जिंदगी ऐशो आराम से गुजर सकती है. वहीं काम ऐसा कि मौज-मस्‍ती करते हुए कब निपट जाएगा, आप जान भी न पाएंगे. आइए आपको बताते हैं इन जगहों के बारे में-

चॉकलेट खाने का पैकेज 25 से 50 लाख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको सुनकर भले ही अटपटा लगे, लेकिन ये सच है. गोडिवा चॉकलेट्स बनाने वाली कंपनी अपने यहां कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति इसलिए करती है ताकि वे चॉकलेट खाकर उसकी गंध, स्वाद और उसके रूप-रंग को देखकर, ये बता सकें कि उस चॉकलेट से कस्‍टमर्स संतुष्‍ट होंगे या नहीं. इस काम के लिए ये कंपनी 30 से 60 हजार डॉलर प्रति वर्ष यानी करीब 25 से 50 लाख रुपए सैलरी देती है.

पानी में गोते लगाने के लिए मिलते हैं लाखों

ब्रिटेन के फर्स्ट च्वॉइस हॉली-डे रिसॉर्ट्स में 'वाटर स्लाइड टेस्टर' के लिए वैकेंसी निकाली जाती है. यहां युवाओं को पानी के झरनों में ढलान का परीक्षण करना होता है और पानी की क्‍वालिटी को चेक करना होता है. इस काम के लिए उन्‍हें 30 हजार डॉलर से भी ज्‍यादा सालाना पैकेज मिलता है. यानी उन्‍हें 25 लाख से ज्‍यादा का पैकेज मिलता है.

नींद की झपकियां लेने की सैलरी

मखमली बिस्‍तर पर सोना भला किसे अच्‍छा नहीं लगता है, लेकिन अगर कोई आपको इस काम के लिए मोटी सैलरी भी दे, तो क्‍या कहने. लग्‍जरी पलंग बनाने वाली कंपनी 'सिमोन हॉर्न लिमिटेड' अपने बेड को मार्केट में लाने से पहले उनकी गुणवत्‍ता को चेक करती है. इसके लिए वो कुछ लोगों को नौकरी पर सिर्फ इसलिए रखती है कि वे लोग उस पलंग को महीने भर इस्‍तेमाल करके ये बताएं कि उस पलंग की गुणवत्‍ता कैसी है. उन्‍हें उस पर लेटकर कैसा महसूस हुआ. इस काम के लिए कर्मचारियों को लाखों की सैलरी मिलती है.

पांडा के साथ मौजमस्‍ती करने पर मोटी कमाई

अगर आपसे कोई कहे कि आपको पांडा के साथ मौजमस्‍ती करनी है और उसके लिए आपको लाखों की सैलरी मिलेगी, तो क्‍या आप यकीन करेंगे? नहीं करेंगे. लेकिन चीन के यान सिचुआन में 'विशाल पांडा संरक्षण और अनुसंधान केंद्र' में इस काम के लिए अक्‍सर युवाओं की तलाश रहती है. इस काम के लिए चुने गए लोगों को अपना वक्त पांडा के साथ उसकी देखभाल में गुजारना होता है और इसके लिए उन्‍हें करीब 32 हजार डॉलर का सालाना पैकेज मिल जाता है. यानी करीब 26 से 27 लाख के आसपास सालाना पैकेज दिया जाता है.

अधिकारियों की तरह दिखने की तनख्‍वाह

चीन में कई कंपनियांहैं जो दूसरे देशों के लोगों को अपने यहां सूट-बूट पहनकर अधिकारियों की तरह दिखने के लिए नौकरी पर रखती हैं. इस तरह की नौकरी के लिए वो बाकायदा विज्ञापन निकालती हैं. इन्हें 'फेक एक्जिक्यूटिव' यानी फर्जी अधिकारी कहा जाता है. इन लोगों का काम बस यही होता है कि ये लोग शानदार कपड़े पहनकर कंपनी की व्यापारिक बैठकों में मौजूद रहें, ताकि बाहर से आए लोगों पर कंपनी का अच्छा असर पड़े और उन्‍हें लगे कि कंपनी का व्‍यापार काफी फैला हुआ है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें