Zee5 यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. अब कंपनी ने अपना नए अफोर्डेबल सब्सक्रिप्शन प्लान Zee5 Club को पेश किया है. इस प्लान के तहत यूजर्स टीवी में देखे जाने वाले शो और मूवी को डिजिटली देख पाएंगे. यूजर्स के लिए यह 365 रुपए में सालाना प्लान होगा. Zee5 और ALTBalaji के 1000 से ज्यादा मूवी, Zee Zindagi शो समेत 90 लाइव टीवी चैनल को ऑनलाइन देख पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि  Zee5 के एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान के मुकाबले Zee5 Club का एनुअल प्लान काफी सस्ता है. Zee5 का एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान सालाना 999 रुपए में उपलब्ध है. Zee5 का यह प्लान Disney+ Hotstar जैसा ही है जो 399 रुपए वाले एनुअल प्लान में लिमिटिड रेंज का कंटेंट पेश कर रहा है. मंथली बेसिस पर यह प्लान 99 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा तिमाही बेसिस पर प्लान 299 रुपए और छमाही आधार पर यह प्लान 599 रुपए में है. इससे पहले भारत की पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर Zee5 ने अपनी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप HiPi को लॉन्च किया था.

नए सब्सक्रिप्शन प्लान के लॉन्च के मौके पर Zee5 के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राहुल मरोली ने कहा कि Zee5 Club को ग्राहकों से मिले फीडबैक के बाद ही पेश किया गया है. हम चाहते हैं कि हमारा प्रीमियम कंटेंट सही वैल्यू में ग्राहकों को तक पहुंचे. इसके जरिए हर भारतीय को हाइपर पर्सनलाइज्ड और सीमलेस कंटेंट व्यूइंग का एक्सपीरियंस मिलेगा. हर भारतीय को उसका मनपसंद मनोरंजन बहुत ही किफायती कीमत में मिले यही कंपनी का संकल्प है. दर्शकों को बेहतरीन मूल्य दिलाने की के लिए ही जी5 क्लब हर भारतीय को सालाना केवल 365 रुपS में उनकी पसंद का असीमित कंटेंट देने जा रहा है. 

हिंदी में कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य, तमिल में सेमबरूथी, कन्नड़ में जोथे जोथेयली और मराठी में माझ्या नवऱ्याची बायको जैसे जी के लोकप्रिय टीवी शोज के साथ दूसरे कई शोज टीवी पर टेलीकास्ट होने से पहले इस पैक के तहत जी5 पर उपलब्ध होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Zee5 Club का एक्सेस यूजर्स Android और iOS दोनों डिवाइसेज पर कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को Zee5 ऐप को अपने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टेबलेट या फिर स्ट्रीमिंग डिवाइसेज में इंस्टाल करना होगा. इस प्लान में खास बात ये भी है कि यूजर्स Zee TV पर सीरीयल्स आने वाले एपिसोड को पहले ही एक्सेस कर सकेंगे। वहीं, इस अफोर्डेबल प्लान के लॉन्च होने के बाद अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स को चुनौती मिलने वाली है.