Zee Technology And Innovation Center: बंगलुरु में शुक्रवार को जी टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (Zee Technology And Innovation Center) की शुरुआत की गई. देश की लीडिंग मीडिया कंपनी अब डिजिटल फील्ड में अपना विस्तार कर रही है. Zee Technology And Innovation Center को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोमाई ने लॉन्च किया. इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत भी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुए. इस मौके पर जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के डिजिटल बिजनेस प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट अमित गोयनका और ज़ी के टेक्नोलॉजी एंड डेटा प्रेसिडेंट नितिन मित्तल भी मौजूद रहे.

Web 3.0 का इस्तेमाल करने वाली कंपनी बनी ZEE

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर 80 हजार फीट में फैला है. Zee के लिए टेक, डेटा और टैलेंट का Epicentre यहीं होगा. सेंटर से Zee को मेटावर्स की दुनिया में कदम रखने का मौका मिलेगा. इसमें AR, VR और NFT का इस्तेमाल होगा. Web 3.0 का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों में अब Zee भी शामिल हो जाएगी.

Zee लेगा मेटावर्स में एंट्री

टेक्नोलॉजी एंड डेटा प्रेसिडेंट नितिन मित्तल ने कहा युवाओं के लिए कहानियों का स्टाइल अब बदलने वाला है. इस सेंटर से करीब 6 महीनों में Zeeverse की शुरुआत की जाएगी. Zeeverse में कई तरह की NFT होगी. NFT से दर्शकों को कई फायदे मिलेंगे. दर्शक भी Zeeverse के जरिए अपने पसंदीदा और बड़े-बड़े सितारों से मुलाकात कर सकेंगे. Zeeverse से मीडिया और एंटरटेनमेंट के कंजम्प्शन का तरीका बदल जाएगा. साथ ही इस इनोवेशन सेंटर के जरिए रोजगार के भी बड़े मौके खुलेंगे.

राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दीं शुभकामनाएं

उन्होंने कहा, 'सरकारी मिशन "डिजिटल इंडिया" ने सभी को मनोरंजन और सूचना के लिए सुलभ बना दिया है. ऑगमेंटेड रियलिटी ने सबका ध्यान खींचा है. यहां तक ​​कि कर्नाटक ने भी प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. Zee नए इनोवेशन के साथ आया है. शहर में जो उद्यम स्थापित हो रहा है, वह नई उम्मीदों के साथ आता है. मैं Zee के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि यह नई ऊंचाइयों को छुएगा.'

अमित गोयनका ने कहा- मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में शुरू हुआ नया अध्‍याय

ज़ी के डिजिटल बिजनेस एंड प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट अमित गोयनका ने कहा, 'मैं ज़ी की तरफ से इनोवेशन और टेक्नोलॉजी केंद्र को आशीर्वाद देने के लिए राज्यपाल को धन्यवाद देता हूं. टेक्नोलॉजी अपडेट्स के इंटेंस फोकस के साथ ज़ी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. कंपनी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए यह एक एपिसेंटर होगा. यह देश में मीडिया और मनोरंजन के लिए एक नया अध्याय तैयार करेगा.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें