Yuvraj Singh backed Healthians announces free health checkups: टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo olympics 2020) में भारत अब तक पांच मेडल जीत चुका है. शुक्रवार का दिन भारतीय महिला हॉकी के लिए अच्छा नहीं गुजरा और ब्रिटेन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को हार मिली. लेकिन टीम के हार के बावजूद हर कोई महिला खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है. अब क्रिकेटर युवराज सिंह ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवराज सिंह ने ओलंपिक खिलाड़ियों की हेल्थ से संबंधी कुछ सुविधाओं को देने का ऐलान किया है. घऱ पर हेल्थ सुविघाएं मुहैया कराने वाली कंपनी हेल्दियंस टोक्यो में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को चार साल फ्री सेवाएं देगा.वहीं जिन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में देश को मेडल दिलाया है, उन्हें यह सुविधा 10 साल के लिए दी जाएगी. युवराज सिंह ने हेल्दियंस में इनवेस्ट किया है, कंपनी के शुरुआती समय से ही युवराज इनके साथ जुड़े हुए हैं. 

खिलाड़ियों को मिलेगी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं

युवराज सिंह ने कहा कि भारत में अधिक से अधिक ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो वर्ल्ड स्तर पर परफॉर्म कर सके. सभी खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं देने पर उन्होंने कहा कि ओलंपिक में हिस्सा लेना ही बहुत बड़ी सम्मान की बात है. ऐसे खिलाड़ियों के लिए देश जितना करें वह कम, हमने खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने का फैसला किया है. 

फायदा उठाने के लिए खिलाड़ियों को करना होगा यह काम  

युवराज सिंह ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि हमें खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की जरूरत है. खेलों में देश का भविष्य इससे बेहतर होगा. यही वजह है कि हमने इस साल ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को चार साल और मेडल विजेताओं को दस साल निशुल्क जांच की सुविधाएं देने का फैसला किया है. हेल्दियंस के संस्थापक एंव सीईओ दीपक साहनी ने भी युवराज सिंह की बात पर सहमति जताई. उन्होंने कहा खिलाड़ी लाभ पाने के लिए हेल्दियंस के ऐप पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें