यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने कई अहम फैसले लिए हैं. साथ ही 4,110.13 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है. अथॉरिटी ने इस बजट को सोमवार को हुई बोर्ड मीटिंग में मंजूरी दी है. अथॉरिटी ने कहा है कि बजट की ज्यादातर धनराशि भूमि अधिग्रहण, क्षेत्र के विकास, नोएडा एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) में और मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के काम पर खर्च की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतंकवादी निरोधक दस्ता ऑफिस और दो महिला थाना के लिए भूमि आवंटन

खबर के मुताबिक, यमुना विकास प्राधिकरण ने सभी तरह की भूमि आवंटन पर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. यमुना प्राधिकरण की 70वीं बोर्ड मीटिंग को लेकर सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि मीटिंग में लिए गए मुख्य फैसलों में यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर एयरपोर्ट के पास आतंकवादी निरोधक दस्ता ऑफिस और दो महिला थाना के लिए भूमि आवंटन किया गया है. 

फिर से फॉर्मूला वन रेस हो सकती है शुरू 

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (फॉर्मूला वन रेस) का निरस्त आवंटन बहाल कर दिया गया है. इसे दोबारा से जेपी समूह को चलाने की परमिशन दी गई है. जेपी समूह 10 प्रतिशत पैसा जमा कराकर इसे दोबारा से चालू कर सकता है. इसके बाद यहां पर फिर से Buddha International Circuit में फॉर्मूला वन रेस शुरू हो सकती है.

बीते 2 साल से जमीन आवंटन की दरें नहीं बढ़ी थी

सीईओ ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आवंटित सभी तरह की जमीनों के मूल्य में 5 प्रतिशत इजाफा किया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बीते 2 साल से जमीन आवंटन की दरें बढ़ाई नहीं गई थी. दूसरी ओर किसानों को दिए जाने वाला मुआवजा बढ़ाया गया था. ऐसे में जमीन की लागत बढ़ गई थी.

सीईओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में 4,110.13 करोड़ के पेमेंट का टारगेट है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में जेवर एयरपोर्ट के लिए फंड के मद में 540.00 करोड़, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के लिए 300.00 करोड का लक्ष्य रखा गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप