दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में शनिवार से विश्व पुस्तक मेला शुरू हो गया. यह पुस्तक मेला 05 से 13 जनवरी तक चलेगा. इस पुस्तक मेले में सुबह 11 बजे से 08 बजे तक जाया जा सकेगा. इस मेले का प्रवेश टिकट प्रगति मैदान के गेट सं. 1 तथा 10 पर उपलब्ध होंगी. टिकट ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं. ऑनलाइन टिकट लेने के लिए आपको www.itpoonline.gov.in  वेबसाइट पर जाना होगा.दिल्ली में चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर भी मेले के टिकट उपलब्ध होंगे. स्कूल यूनिफार्म में आने वाले बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों हेतु प्रवेश निःशुल्क होगा. मेले में गेट सं. 1, गेट सं. 8 तथा गेट सं. 10 से प्रवेश किया जा सकेगा. मेट्रो से जाने पर प्रवेश गेट नम्बर 10 के जरिए मेले में प्रवेश करना आसान होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है टिकट की कीमत

विश्व पुस्तक मेले में जाने के लिए बच्चों को मात्र 10 रुपये का टिकट लेना होगा. वहीं बड़ों के लिए टिकट की कीमत लगभग 20 रुपये रखी गई है.

इन मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे टिकट

किस हॉल में क्या है उपलब्ध

हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं से संबंधित किताबें व पब्लिशर हॉल सं. 12ए में उपलब्ध होंगे

सामान्य तथा व्यापार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सामाजिक विज्ञान और मानविकी से जुड़ी किताबें हॉल सं. 8 से 11 तथा 12 में मिलेंगी

बाल एवं शैक्षणिक पुस्तकें: हॉल संख्या 7 डी, एफ, जी एवं एच में मिलेंगी

विदेशी प्रकाशक व उनकी किताबें हॉल 7 ए, बी तथा सी में मिलेंगे

लोगों की मदद के लिए किए गए हैं इंतजाम

पुस्तक मेले में बुज़ुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इनकी सहायता हेतु गेट नंबर 1 पर एक सूचना काउंटर होगा यहां अनेग स्वयंसेवक भी उपलब्ध होंगे. यहां विदेशी नागरिकों व अन्य लोगों की मदद के लिए संकेत भाषा के दुभाषिया भी उपलब्ध होंगे.  प्रोटोकॉल से गोल्फ कार्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी. व्हीलचेयर सुविधा गेट सं. 1 तथा 10 पर उपलब्ध होगी. हॉल सं. 7 के पास, कैलाश हैल्थ केयर लिमिटेड द्वारा आपात स्वास्थ्य सेवाओं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले में एंबुलेंस तथा अग्निशामक वाहन भी उपलब्ध होंगे. गाड़ियों की पार्किंग: भैरो मार्ग व प्रगति मैदान में की गई हैं. भैरो मार्ग पार्किंग से गेट सं. 1 तक आने तथा वापस जाने हेतु निःशुल्क शटल सेवा की भी व्यवस्था है.