Free bus travel for Women: दिल्ली की तर्ज पर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने भी महिलाओं को सरकारी बसों (Government buses) में मुफ्त यात्रा की सहूलियत दी है. महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा 1 अप्रैल से शुरू होगी. पंजाब कैबिनेट ने इस योजना पर अपनी मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरन्दर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने मार्च के शुरूआत में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित योजना को मंजूरी दे दी गई. इस योजना से राज्य की 1.31 करोड़ महिलाओं/लड़कियों को लाभ मिलेगा.

महिला दिवस पर किया था ऐलान

पंजाब सरकार ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Womens Day) पर महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया था. इस दिन बजट पेश करते हुए राज्य सरकार ने कहा था कि अब सरकारी बसों में महिलओं मुफ्त सुविधा दी जाएगी. 

हालांकि, बजट के दौरान स्टूडेंट्स को भी सरकारी बसों में मुफ्त सफर का ऐलान किया था. 

 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें