Bharti Airtel Tariff Hike: देश में प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल Bharti Airtel आने वाले समय में टैरिफ चार्ज में बढ़ोतरी कर सकती है. इसके संकेत खुद भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Bharti Airtel Chairman Sunil Bharti Mittal) ने दिए हैं. जी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, भारती एयरटेल दरअसल काफी फोकस में नजर आता दिखा है. अगर बात करें इसके शेयर प्राइस की तो 19 अक्टूबर को यह 400 रुपये के पास था. उस भाव से अब तक देखें तो यह करीब 21 प्रतिशत बढ़ चुका है. फिलहाल यह 480-481 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का शेयर मजबूत (Bharti Airtel Share price)

शेयर की मजबूत स्थिति के पीछे इसकी खास वजह सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) की तरफ से कही गई खास बातें हैं. उन्होंने कहा है कि फिलहाल जो टैरिफ है, वह काफी लंबे समय तक टिकाऊ नहीं है. इसे बढ़ाने की जरूरत है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगे जब 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी तो उसको लेकर जो कीमते अभी लगाई जा रही हैं, उसको लेकर मैनेजमेंट को समस्या है. उनका कहना है कि यहां पर अगर 5जी की कीमतों को अगर थो़ड़ा कम किया जाता है तो नेटवर्क में निवेश बढ़ेगा. कई कंपनियां इसमें निवेश कर सकती हैं.

4 जी नीलामी पर एयरटेल का रुख (Airtel's stance on 4G auction)

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि आगे आने वाली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 4जी स्पेक्ट्रम की जो नीलामी होने वाली है, उसमें कंपनी बेहद सीमित होकर हिस्सा लेंगे.

कंपनी 4जी नेटवर्क में जो गैप है उसको और बचे हुए 2जी कस्टमर्स को 4 जी में ट्रांसफर करना है, उसके विस्तार के लिए ही कंपनी निवेश करेगी. मित्तल यह भी कहा कि चीन से जो टेलीकॉम डिवाइस इम्पोर्ट होते हैं, उसे रोकने की जो मुहिम है, कंपनी उसका समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि चीनी उपकरणों पर बहुत ज्यादा निर्भरता नहीं है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

भारती एयरटेल की मौजूदा स्थिति (Current status of Bharti Airtel)

भारती एयरटेल का शेयर फिलहाल 477.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा कंपनी ने अपने एजीआर बकाया का 41 प्रतिशत पेमेंट कर दिया है. कंपनी इस फ्रंट पर भी काफी बेहतर है. सितंबर में 162 रुपये का ARPU (प्रति ग्राहक औसत आय) है. हालांकि मैनेजमेंट के मुताबिक, यह 200-300 रुपये होना चाहिए.