कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार रात से दिल्ली और राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार देर रात शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक राज्य में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा. आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.’’

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में इस वजह से लगा कर्फ्यू

राजस्थान के 17 जिलों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे थे. हालांकि पिछले कुछ दिनों में सभी जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है. अब प्रदेश में कोरोना के 6,658 नए मामले और 33 मौते हुईं हैं. इसलिए आज वीकेंड कर्फ्यू का सख्त फैसला लिया गया है.

दिल्ली में भी आज रात से पाबंदी

दिल्ली में भी कोरोना पर लगाम लगाने के लिए कई नई पाबंदियों का ऐलान कर दिया गया. दिल्ली में अब वीकेंड में कर्फ्यू लगाया जाएगा. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. जिन लोगों की शादी तय है उन्हें इस कर्फ्यू में अलग से पास दिया जाएगा.

इन नियमों का रखें ध्यान

सिनेमाघरों को 30 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है. अब आप रेस्टोरेंट में बैठ कर खाना नहीं खा सकेंगे. लेकिन रेस्टोरेंट से खाना मंगाने की अनुमति होगी. जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. हर रोज जोन के हिसाब से एक साप्ताहिक बाजार खोली जाएगी.वीकेंड में अगर कोई ट्रेन से सफर करने जा रहा है या फ्लाइट पकड़ने जाना है तो उसका कन्फर्म टिकट ही उनका पास माना जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.