Weather Update: जनवरी का महीना और मौसम का अलग रंग दिख रहा है. ठंड बढ़ रही है. आगे और बढ़ेगी. अनुमान तो ऐसा ही है. पारा और गिरेगा. बारिश के साथ शीतलहर का सितम जारी रहेगा. कोहरे से भी निजात नहीं मिलेगी. ठिठुरती सर्दी में राहत की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने यह अलर्ट कुछ अच्छा नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को बारिश की वजह से धूप नहीं निकलेगी और ठंड बढ़ती जाएगी. ठंडी हवाओं से ठिठुरन और बढ़ेगी. आइये जानते हैं अगले 2-3 दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा.

कोहरा छाया रहेगा, विजिबिलिटी होगी कम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 18.1 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.4 डिगी रहा. हवा में नमी का स्तर भी 60 से 97 प्रतिशत तक बना रहा. लेकिन, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक जा सकता है. मतलब साफ है सर्दी अभी और बढ़ेगी. शीतलहर का प्रभाव भी दिखेगा. दिल्ली NCR में घना कोहरा छाया रहेगा, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड पर हवाई अड्डे पर भी लो विजिबिलिटी प्रोसिजर को जारी कर दिया गया है. सभी उड़ान संचालन वर्तमान समय में सामान्य हैं. 

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है. इसका नार्थ राजस्थान और हरियाणा के उपर सर्कुलेशन रहेगा. इन दोनों सिस्टम की वजह से दिल्ली के लगभग हर हिस्से में बादल छाएंगे और वीकेंड पर बारिश होगी. 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच बारिश की गतिविधियां होंगी. सबसे तेज गतिविधियां 22 जनवरी को होंगी. मौसम साफ होने के बाद 24 जनवरी से एक बार फिर से शीतलहर का प्रभाव राजधानी में बढ़ सकता है. जनवरी के आखिरी हफ्तों में दिन में भी शीतलहर और कोहरा वापसी कर सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

22 जनवरी के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चलेंगी. दिल्ली NCR में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री तक जाने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है.दिल्ली NCR के लिए 22 जनवरी को यलो अलर्ट जारी किया गया है.