Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम  विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में अगले तीन दिनों तक लू चलने के आसार नहीं हैं. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि, ‘‘गुरुवार की दोपहर पूरे क्षेत्र में तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.’’

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तापमान में आएगी कमी

वहीं राजधानी के कई इलाकों में बादल छाए रहने की उम्मीद है. इस वजह से तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. हालांकि यह राहत लंबे समय के लिए नहीं होगी. 16 अप्रैल तक तापमान वापस 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है और इसके बाद अगले कुछ दिन फिर से गर्मी चरम पर होगी. 17 और 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली में सुबह हवा में आर्द्रता का स्तर 45 प्रतिशत दर्ज किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, आज (14 अप्रैल, 2022) को दिल्ली में एयर क्वालिटी ‘खराब’ श्रेणी में रही. सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 273 दर्ज किया गया.

मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है

यहां छाए रहेंगे बादल

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बादल छाए रहने के साथ मौसम खराब बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में दोपहर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 8.7, पहलगाम में 4.0 और गुलमर्ग में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान 1.5, लेह में 0.2 और कारगिल में 4.8 रहा. जम्मू में रात का न्यूनतम तापमान 21.0, कटरा में 19.3, बटोटे में 12.6, बनिहाल में 9.8 और भद्रवाह में 9.7 रहा.

40 डिग्री के ऊपर पारा

उत्तरी भारत के अन्य प्रदेशों की तरह झारखंड के अधिकतर इलाकों में इस समय पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है और मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तेज गर्मी से लोगों को कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम में अपवादस्वरूप देर शाम घिर आयी बदरी के बीच अगले कुछ घंटों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

रांची स्थित मौसम विभाग के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि अविभाजित बिहार की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही रांची में भी पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.