Weather Update: देश के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में आज से फिर जोरदार बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान में यह बात कही है. पीटीआई-भाषा की खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश (MP) के 24 जिलों (Weather in MP) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक (IMD weather forecast today) गुजरात में 27 जुलाई तक मॉनसून काफी सक्रिय रहने वाला है, जिसके चलते कई इलाकों में हल्की से मध्यम लेवल की बारिश हो सकती है. जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, महाराष्ट्र और गोवा को मिलेगी राहत 

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली (Delhi) में रविवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. जबकि 26 जुलाई के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उधर, भारी बारिश से बेहाल महाराष्ट्र और गोवा को आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि देश के पश्चिमी तटीय इलाकों में मॉनसून के कमजोर पड़ने की संभावना है. 

उत्तर प्रदेश-राजस्थान (Uttar Pradesh-Rajasthan) में हल्की से मध्यम बारिश 

उत्तर प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राज्य के पूर्वी हिस्से में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हुई. राजस्थान में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और राज्य के पूर्वी हिस्से में 27 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. देश के उत्तरी हिस्सों में शनिवार को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में तापमान सामान्य के आस-पास ही रहा, जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

उत्तराखंड-हिमाचाल में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी बारिश

विभाग ने कहा कि 25-28 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 26-28 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद है जबकि 27 और 28 जुलाई को पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. 27 और 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान कोंकण, गोवा और आस-पास के आंतरिक महाराष्ट्र सहित पश्चिमी तट पर वर्षा की तीव्रता में और कमी आने की संभावना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें