Weather Update: देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश (heavy rains) हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के सात राज्यों के लिए अपने मौसम अनुमान में कहा है कि 4 अक्टूबर तक देश के करीब सात राज्यों में गंभीर चक्रवाती तूफान शाहीन के चलते भारी बारिश होगी. इसमें कहा गया है कि अगले 24 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान शाहीन में तेजी आने की उम्मीद है. आईएमडी बुलेटिन में बिहार (Bihar), उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. 1 और 2 अक्टूबर को बंगाल, और सिक्किम में अत्यधिक भारी बारिश होगी, जबकि बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा वर्षा होने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चक्रवाती तूफान शाहीन होगा मजबूत

खबर के मुताबिक, आईएमडी ने इसके अलावा, उत्तरी अरब सागर के मध्य भागों में चक्रवाती तूफान 'शाहीन' लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज सुबह 11:30 बजे चाबहार बंदरगाह (ईरान) से 450 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में केंद्रित हो गया. अगले 6 घंटों के दौरान इसके और भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

मछुआरों को सलाह 

मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने कहा है कि आज यानी 1 अक्टूबर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में वर्षा की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. 1 से 5 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे अगले 12 घंटों और उससे ज्यादा समय के दौरान उत्तर-पूर्व अरब सागर और गुजरात तट से और बाहर न जाएं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

पश्चिम बंगाल और सिक्किम और उत्तर प्रदेश में भी बारिश 

खबर में कहा गया है कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में पहली, दूसरी और 3 तारीख को और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में 1 और 2 तारीख को बारीश होगी. 1 अक्टूबर, 2021 को झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना है.