मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर लद्दाख, हिमांचल प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और अरुणांच प्रदेश में बारिश होने के असार हैं. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं भी दर्ज की जा सकती हैं. पूर्वात्तर राज्यों में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली और एनसीआर में 28 मई से मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, चंड़ीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बुधवार को कई जगहों पर लू चलेगी. पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र में कई जगहों पर काफी गर्मी महसूस की जाएगी. दिल्ली और आसपास के इलाकों में 28 मई से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते दिल्ली में 29 और 30 मई तो धूल भरी आंधी और कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की जाएगी.

मछुआरों के लिए जारी किया गया अलर्ट

मौसम वभाग ने मछुआरों को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में समुद्र में न जाने की सलाह दी है. 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से चलने वाली हवाओं के चलते अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में समुद्र में काफी हलचल रहेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

चूरू में 50 डिग्री पहुंचा पारा

दिल्ली में मंगलवार को पालम इलाके में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. वहीं सफदरजंग इलाके में भी अधिकतम तापमान 46 डिग्री रहा. चूरू में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे पहले 2016 में 19 मई को चूरू में अधिकतम तापमान 50.2  डिग्री पहुंचा था.