Weather Update India: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) के आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. चक्रवाती तूफान ‘यास' (yaas tufan) की वजह से मौसम में ये बदलाव देखें जा रहे हैं. शहर में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक शहर के लिए आधिकारिक तौर पर स्वीकृत आंकड़ों के मुताबिक यहां सफदरजंग वेधशाला में आज सुबह न्यूनतम तापामन 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

उन्होंने बताया कि पालम, आयानगर और लोधी रोड वेधशालाओं में न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री सेल्सियस, 25.6 डिग्री सेल्सियस और 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.

बिहार में भारी बारिश के आसार

बिहार में चक्रवाती प्रभावों से हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रिकॉर्ड तोड़ बारिश से पटना, गया, पूर्णिया सहित जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई है. सूबे में आज भी भारी बारिश के आसार हैं.

31 मई तक केरल में प्रवेश कर सकता है मानसून : IMD

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 31 मई, 2021 के आसपास केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.

यास अपना भयंकर रूप दिखा रहा है

बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में यास अपना भयंकर रूप दिखा रहा है. बिहार, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल और यूपी तक के ज्यादातर इलाकों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है.

भारी बारिश का पूर्वानुमान

बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें