Weather Forecast: देश के उत्तरी हिस्सों में अगले 30 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  (IMD) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में भी ऑरेंज अलर्ट जारी 

देश की राजधानी दिल्ली (Weather in Delhi today) के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि आज भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम, वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है और निचले इलाकों में पानी जमा हो जाता है. 

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में एक सप्ताह से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. सफदरजंग वेधशाला, जिसे शहर का आधिकारिक मार्कर माना जाता है, ने बुधवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच 4.1 मिमी बारिश दर्ज की. पालम, लोदी रोड, रिज और आयानगर मौसम केंद्रों में क्रमश: 26.8 मिमी, 6 मिमी, 32.6 मिमी और 22.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मौसम की मार से हो रहा नुकसान

भारी बारिश, लैंड स्लाइड और बाढ़ से जगह-जगह भारी नुकसान हो रहा है. बाढ़ से हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लदाख में कुल 17 लोगों की जान चली गई. हिमाचल में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. इससे 387 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं. नदी नाले उफ़ान पर है. अगले 36 घंटो में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

 

भारी बारिश ने सबसे नुकसान लाहौल के उदयपुर में पहुंचाया है. जहां अचानक बाढ़ ने दर्ज़न भर लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिनमें से 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 4 लोग कुल्लू में बह गए हैं. 175 जगह पानी की सप्लाई ठप हो गई है. 345 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए है जिससे कई जगह बिजली गुल है. कई जगहों पर बादल फटने की घटना की खबर है. 

उत्तर प्रदेश में भी ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी

मौसम विभाग ने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के अलग-अलग स्थानों पर चमक और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें