orange alert in uttarakhand today news: भारत मौसम विभाग ने 17. 18 और 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौमस विज्ञानियों ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग से अलर्ट मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी है. वहीं राज्य के सभी  स्कूल-कॉलेज में 18 अक्टूबर को छुट्टी का एलान भी कर दिया गया है. उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह 17. 18 और 19 अक्टूबर को अधिक सतर्कता बरतने का काम करें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

यात्रा पर आ रहे यात्रियों को संभलकर रहने की जरूरत

इसके साथ ही विभाग ने उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों को इस दौरान यात्रा ना करने की नसीहत दी है. बता दें कि रविवार सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है. पहले कुछ समय तक हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन बाद में बारिश ने रफ्तार पकड़ ली. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होती रहेगी. लिहाजा लोगों को इस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 

जानिए आखिर क्या होता है  ऑरेंज अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट का मतलब भारी बारिश अर्थात छह सेमी से 20 सेमी के बीच, जबकि येलो अलर्ट में छह से 11 सेमी बारिश होती है. मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि लोग खराब मौसम से निपटने के लिए तैयार रहे. खराब मौसम को देखते हुए राज्य प्रशासन भी पहले से उसकी तैयारी कर लेता है, जिससे लोगों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े.