Aadhaar card name change online: आज आधार कार्ड की जरूरत लगभग सभी ऑफिशियल काम के लिए होती है. इसका इस्तेमाल न सिर्फ केंद्र या राज्य सरकार की सर्विसेज, बल्कि प्राइवेट फाइनेंशियल कंपनियों की सेवाओं के लिए भी किया जाता है. आधार कार्ड में आप नाम, जेंडर, जन्मतिथि, एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कर सकते हैं. यूआईडीएआई ऑनलाइन एसएसयूपी पोर्टल (Self Service Update Portal) के जरिए इसे अपडेट करने की परमिशन देता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार में ये सभी अपडेट आप ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home वेबसाइट पर कर सकते हैं. लेकिन मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको अपने एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा होगा. इसके लिए किसी और डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी.

यहां 32 डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है जिन्हें यूआईडीएआई ने आधार कार्ड के लिए नाम और फोटो दस्तावेजों वाले पीओआई (Proof of Identity) के रूप में लिस्टेड किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1. पासपोर्ट

2. पैन कार्ड

3. राशन कार्ड/ पीडीएस फोटो कार्ड

4. वोटर आईडी

5. ड्राइविंग लाइसेंस

6. सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र / पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो पहचान पत्र

7. नरेगा जॉब कार्ड

8. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किए गए फोटो पहचान पत्र

9. आर्म्स लाइसेंस

10. फोटो वाला बैंक एटीएम कार्ड

11. फोटो क्रेडिट कार्ड

12. पेंशनर्स का फोटो कार्ड

13. स्वतंत्रता सेनानी का फोटो कार्ड

14. किसान फोटो पासबुक

15. सीजीएचएस/ईसीएचएस फोटो कार्ड

16. डाक विभाग द्वारा जारी फोटो वाले एड्रेस कार्ड जिसमें नाम और फोटो हों.

17. यूआईडीएआई स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के फॉर्मेट पर राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो वाले पहचान पत्र जिसका इस्तेमाल एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए किया जा सकता है

18. संबंधित राज्य/ केंद्र शासित सरकारों/प्रशासनों द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड/विकलांग मेडिकल सर्टिफिकेट

19. राजस्थान सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड/जन-आधार कार्ड

20. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए यूआईडीएआई स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के फॉर्मेट पर मान्यता प्राप्त आश्रय गृहों या अनाथालयों आदि के अधीक्षक / वार्डन / मैट्रन / संस्थान के प्रमुख का प्रमाण पत्र

21. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए यूआईडीएआई स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर एमपी या एमएलए या एमएलसी या म्युनिसिपल काउंसलर द्वारा जारी पहचान पत्र जिसमें फोटो भी हो

22. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए यूआईडीएआई स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर ग्राम पंचायत प्रमुख या उसके समकक्ष प्राधिकारी (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी पहचान पत्र जिसमें फोटो भी हो

23. नाम में बदलाव के लिए राजपत्र अधिसूचना

24. विवाह प्रमाण पत्र जिसमें फोटो भी हो

25. आरएसबीवाई (Rashtriya Swasthya Bima Yojana) कार्ड

26. एसएसएलसी बुक (Secondary School Leaving Certificate) जिसमें कैंडिडेट्स की तस्वीर हो

27. फोटो वाले एसटी / एससी / ओबीसी सर्टिफिकेट 

28. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल ट्रांसफर प्रमाणपत्र (टीसी), जिसमें नाम और पता हो

29. स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी नाम, पता और फोटो युक्त स्कूल रिकॉर्ड का उद्धरण (Extract)

30. बैंक का पासबुक जिसमें नाम और फोटोग्राफ हो

31. नामांकन / अपडेट के लिए यूआईडीएआई के स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी नाम, पता और फोटो युक्त पहचान का सर्टिफिकेट

32. नामांकन / अपडेट के लिए यूआईडीएआई स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा जारी किए गए नाम, जन्मतिथि और फोटो युक्त पहचान का सर्टिफिकेट