Virtual Reality Destination Wedding in India: कोविड काल में अब आप दुनिया के किसी भी कोने में ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) कर सकते हैं. दरअसल, अपने सुना होगा कि Virtual reality weddings का ट्रेंड दिन पर दिन बढ़ रहा है. जी हां, वर्क फ्रॉम होम के बाद अब वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) की बदौलत वेडिंग फ्रॉम होम (Weddings from home) भी हो रही हैं. ये एक ऐसी ग्रैंड शादी होती है जिसमें दूर के रिश्तेदार तक हिस्सा ले सकते हैं और किसी को भी वायरस का डर नहीं हैं क्योंकि हर कोई अपने घर के कम्फर्ट से इस शादी का हिस्सा बन सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे ही हाल ही में एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर Akshita और बिजनेसमैन Raunak के डेस्टिनेशन वेडिंग के सपने को कोरोना वायरस भी नहीं तोड़ पाया. वैसे तो इन दोनों ने उदयपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की. जिसमें Virtual reality के जरिए उनके ज्यादातर रिश्तेदार उनकी शादी का हिस्सा बने. 

Virtual weddings की शुरुआत होती है करीबन 75 हजार से. ख़र्चा बढ़ता है अगर शादी का वेन्यू ग्रैंड है और कैमरा एक से ज़्यादा इस्तेमाल होते हैं. 

दोनों ने अपनी शादी के लिए ऐसे वीडियोग्राफर को हायर किया जिसने उनकी शादी का 360-degree वीडियो शूट किया और शादी यूट्यूब (YouTube) पर लाइव स्ट्रीम की. अक्षिता और रौनक़ को रिश्तेदारों ने वर्चुअल रियलिटी गॉगल्स (Virtual Reality Googles) पहने और घर के कम्फर्ट से शादी ऐसे अटेंड कि जैसे कि वो वेन्यू पर मौजूद हों. दोनों के 30 बाराती उदयपुर में मौजूद थे और 300 दुनिया भर से बने वर्चुअल रियलिटी के जरिए इस शादी का हिस्सा बने.

कोविड काल में ऐसे videographers को काम सौंपा जाता है जिनके पास स्पेशल कैमरा होते है. स्पेशल कैमरा और स्पेशल टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसी शादियां कोविड के सारे नियम मानते हुए हो रही है. ऐसी शादियों में खर्च कम होता हैं साथ ही धूम धड़ाके में कोई कमी नहीं रहती है. सोचिए 300 बाराती अगर शादी का हिस्सा बनते हैं तो उनके रहने खाने पीने का खर्च कितना जेब पर भारी पड़ता है. जिस तरह से वर्चुअल रियलिटी शादी का खर्च कम कर रहा है हो सकता है कि यह ट्रेंड कोविड के बाद भी रहे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें