कई राज्यों में चुनाव नजदीक हैं. वोटर आईडी एक ऐसा दस्तावेज है, जिसकी बदौलत कोई व्यक्ति पोलिंग स्टेशन जाकर वोट दे सकता है. अगर आप भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अब ये प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है. घर बैठे आप ऑनलाइन अपने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है, जानिए कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने का तरीका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन की एक पूरी प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया को एनरोलमेंट प्रोसेस कहते हैं. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. नए वोटर आईडी के लिए आपको सबसे पहले फॉर्म 6 का चुनाव करना होगा. फॉर्म खोजने के लिए आपको चुनाव की वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा. वहां जाकर नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्ट को चुनें. फिर नेशनल सर्विस सेक्शन में जाकर नए वोटर आईडी के लिए 'Apply Online' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने के बाद आप एक ऐप्लीकेशन फॉर्म पर ले जाएगा. पढ़िए स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

स्टेप्स को करें फॉलो

1. इलेक्शन कमीशन यानि ECI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

2. National Voter Service Portal के ऑप्शन पर क्लिक करें

3. 'Apply For Online Registration of New Voter' के ऑप्शन पर क्लि करें.

4. अपनी सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज कराएं और संबंधित डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें. 

5. सारी प्रक्रिया करने के बाद 'Submit' का बटन दबाएं.

एक महीने के अंदर मिलेगा वोटर आईडी

ऑनलाइन अपना आवेदन करके बाद आपको दर्ज की गई ईमेल आईडी पर एक मेल मिलेगा. इस मेल में पर्सनल वोटर आईडी पेज का लिंक होगा. आप इस लिंक के जरिए अपने ऐप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. एक महीने के अंदर आपको घर बैठे पते पर वोटर आईडी कार्ड मिल जाना चाहिए.