Virat Kohli will step down as T20 captain after T20 World Cup: आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद विराट कोहली कप्तानी (Virat Kohli) छोड़ देंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान कर रहे हैं. लेकिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद वह टी-20 में भारत की कप्तानी नहीं करेंगे. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद इस बारे में जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, वह टीम इंडिया (Team India) के लिए टी-20 में आने वाले समय में भी बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे. लेकिन टी20 कप्तान के रूप में वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.आईसीसी T20 वर्ल्ड कप UAE और ओमान में 17 अक्टूबर से खेला जाना है. T20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा. भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान से है. ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. विराट कोहली बतौर कप्तान टी-20 में अपना बेस्ट देना चाहेंगे. 

कप्तीनी के कारण बढ़ गया है विराट का वर्कलोड

विराट कोहली ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में लिखा कि पिछले आठ-नौ साल से तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हूं. जबकि पांच-छह साल से कप्तानी करते हुए मेरा वर्कलोड काफी ज्यादा रहा है. ऐसे में मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मुझे अपना ध्यान वनडे और टेस्ट की तरफ ज्यादा देना चाहिए.  मुझे खुद को टेस्ट और वनडे में टीम की कप्तानी के लिए तैयार रखना है. वहीं में टी-20 में बतौर बल्लेबाज अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करता रहूंगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

आसान नहीं था कप्तानी छोड़ने का फैसला लेना

विराट कोहली ने आगे कहा कि टी-20 से कप्तानी छोड़ने का फैसला आसान नहीं था. इस बारे में मैंने रवि भाई और रोहित के साथ काफी बातचीत की. इस बातचीत के बाद अब मैंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. मैंने बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह से भी इस बारे में बात की थी. बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 45 टी20 मुकाबले खेले हैं और इनमें से 29 जीते हैं. केवल 13 मैचों में ही भारत हारा है जबकि दो में कोई नतीजा नहीं निकला.