Rohit Sharma as the captain of the ODI place of Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का कप्तान बनाने के बाद से कई तरह की बातें हो रही है. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लिए गए इस अचानक फैसले पर क्रिकेट के कई दिग्गज खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं. हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पहले ही साफ कर चुके हैं कि आखिर चयनकर्ताओं ने यह फैसला क्यों लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था. लेकिन वनडे टीम की कप्तानी अभी वह करना चाह रहे थे, लेकिन कोहली को अब वनडे टीम की कमान को भी छोड़ना पड़ा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब भारत के लिए इन दोनों ही फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कप्तानी छीनने के बाद बंद आ रहा था विराट कोहली का फोन

न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक कोहली के कोच राजकुमार ने खेलनीति पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने कोहली से अभी तक बात नहीं की है. किसी कारण से उनका फोन बंद है, लेकिन जहां तक मेरी राय है उन्होंने टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि वनडे टीम में कप्तान बने रहना चाहते थे, उनको वनडे में कप्तानी से हटाने से पहले चयनकर्ताओं को बात करनी चाहिए थी.

सौरव गांगुली के बयान पर भी उठे सवाल

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले ही यह कहा था कि टीम मैनजमेंट ने विराट कोहली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने की गुजारिश की थी. लेकिन राजकुमार की मानें तो कोहली से ऐसा कुछ कभी कहा ही नहीं गया था. उन्होंने कहा कि आसपास जो बातें चल रही थीं, वे बिल्कुल अलग थीं. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां कोई पारदर्शिता ही नहीं है. ये हुआ क्यों, अब तक ये न समझ आने वाली बात लगी है .