Himachal Pradesh defeat Tamil Nadu in final: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने रविवार को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy Final) अपने नाम किया. तमिलनाडु के खिलाफ कप्तान ऋषि धवन (Rishi Dhawan) और प्रशांत चोपड़ा (Prashant Chopra) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की. इसके अलावा युवा ओपनर बल्लेबाज शुभम अरोड़ा (Shubham Arora) ने भी शानदार शतकीय पारी खेलने का काम किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हिमाचल प्रदेश तमिलनाडु को वीजेडी प्रणाली के तहत 11 रन से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया. तमिलनाडु ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की 116 रन की पारी के दम पर 314 रन (49.4 ओवर में ऑल आउट) बनाये. खराब रोशनी के कारण मैच को रोके जाते समय हिमाचल ने 47.3 ओवर में चार विकेट के 299 रन बना लिये थे. वीजेडी प्रणाली से इस समय तमिलनाडु का स्कोर 289 रन था. ऐसे में जीत हिमाचल प्रदेश की हुई. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

राज्य सरकार करेगी खिलाड़ियों को सम्मानित 

इस जीत के बाद राज्य के खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर लिखा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम ने आज विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल्स में विजय हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. हिमाचल प्रदेश के नाम इस जीत के लिए समस्त खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.

हिमाचल प्रदेश ने झटके शुरुआती विकेट

हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उसके गेंदबाजों ने शुरुआती 14.3 ओवर में 40 रन पर चार विकेट लेकर सही साबित किया. इसके बाद कार्तिक और बाबा इंद्रजीत ने 202 रन की शानदार साझेदारी कर तमिलनाडु की मैच में शानदार वापसी करायी. कार्तिक ने 103 गेंद की पारी में आठ चौके और सात छक्के जड़े तो वही इंद्रजीत ने 71 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का की मदद से 80 रन बनाये. आखिरी ओवरों में शाहरुख खान ने एक बार फिर विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 21 गेंद में तीन छक्के और इतने ही चौको की मदद से 42 रन बनाये तो वही कप्तान विजय शंकर ने 16 गेंद में 22 रन बनाये.

पंकज जायसवाल की गेंदों के सामने नहीं टिक सके तमिलनाडु के बल्लेबाज

हिमाचल प्रदेश के लिए पंकज जायसवाल ने 9.4 ओवर में 59 रन देकर चार विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए अरोड़ा और प्रशांत चोपड़ा (21) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर हिमाचल प्रदेश को अच्छी शुरुआत दिलायी. टीम ने हालांकि इसके बाद दिग्विजय रांगी (शून्य) और निखिल गंगटा (18) के विकेट जल्दी-जल्दी गवां दिये. अरोड़ा का साथ इसके बाद अमित कुमार ने शानदार तरीके से निभाया. 

दोनों की चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी में अमित ने 74 रन का योगदान दिया. उन्होंने 79 गेंद की पारी में छह चौके लगाये. इस साझेदारी को बाबा अपराजित (45 रन पर एक विकेट) ने तोड़कर तमिलनाडु की उम्मीदे जगा दी लेकिन धवन ने एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत सुनिश्चित की.