Pension news today: उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लाखों जरूरमंदों के लिए अच्छी खबर है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कहा कि सरकार निराश्रित महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगजनों को हर माह अब 500 रुपये की जगह 1,000 रुपये पेंशन देगी. यानी अब डबल पेंशन मिलेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, साथ ही श्रमिकों को अगले चार माह तक हर महीने 500 रुपये और कुष्ठ रोगियों को प्रतिमाह 3,000 रुपये पेंशन दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया है. उन्होंने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के भी मानदेय बढ़ाने की घोषणा की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 लाख 34 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन मिल रही

खबर के मुताबिक, विधानसभा में गुरुवार को अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद अपने संबोधन में योगी ने कहा कि निराश्रित महिलाओं (विधवा पेंशन) को पहले 300 रुपये मानदेय मिलता था जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर 500 रुपये किया लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1,000 रुपये किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य में पेंशन पाने वाली निराश्रित महिलाओं की संख्या पहले 17 लाख 31 हजार थी, लेकिन अब 30 लाख 34 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है.

55 लाख 77 हजार लोगों को पेंशन दी जा रही

योगी ने कहा कि वृद्धावस्‍था पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि बहुत से परिवार याोजना में शामिल नहीं थे. वर्ष 2017 से पहले 37 लाख लोगों को इस योजना का फायदा मिलता था और अब 55 लाख 77 हजार लोगों को पेंशन दी जा रही है. उन्होंने बताया कि राज्य में आठ लाख लोगों को दिव्यांगजन पेंशन दी जा रही है. सभी श्रमिकों को अगले चार माह तक प्रतिमाह 500 रुपये भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने दिव्यांगजनों की पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये किये जाने की घोषणा की.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कुष्ठ रोगियों की पेंशन 3000 रुपये होगी

योगी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी सरकार बढ़ाने जा रही है. इन लोगों ने आपदा के समय बहुत सराहनीय कार्य किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुष्ठ रोगियों की पेंशन की राशि बढ़ेगी और अब हर धारक को 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी. साथ ही उनके परिवार को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास उपलब्ध कराएंगे. सरकार ने यह भी तय किया है कि प्रदेश में महिलाओं के लिए आधी आबादी को असाध्य बीमारियों के इलाज के लिए आयुष्‍मान भारत की राशि खर्च होने के बाद महिलाओं को पांच लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि देंगे. योगी ने राज्‍य में नई चीनी मिलें खोलने की भी घोषणा की.