कौन हैं वो मशहूर भारतीय जो हैं EV के मालिक, चलाते हैं Electric Cars?

ndian Celebrities Who Own EV: भारतीय बाजार में electric cars की popularity बढ़ती जा रही है। जहां टाटा जैसे makers किफायती EV ऑफर कर रहे हैं, वहीं मर्सिडीज जैसी लक्जरी कार makers भी अपने versions के साथ बाजार में उतर चुके हैं। कुछ ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन भी आयात किए हैं। आपको बताते हैं कि कौन हैं भारत की कुछ बड़ी हस्तियां, जिन्होंने इलेक्ट्रिक vehicles को अपनाया है.
Updated on: July 05, 2023, 02.30 PM IST,