E- passport क्या है? कैसे ये आपकी जिंदगी 140 देशों के airport पर आसान बनाएगा?

भारत के नागरिकों को जल्द ही ई- पासपोर्ट मिल सकता है. सरकार पासपोर्ट सर्विस प्रोग्राम 2.0 (पीएसपी) नाम से ये योजना लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके जरिए 140 देशों के हवाई अड्डों पर इमिग्रेशन प्रक्रिया मिनटों में पूरी हो सकेगी. क्या है ये ई- पासपोर्ट ? कैसे ये हमारे पुराने पासपोर्ट से अलग होंगे और सबसे जरूरी बात आखिर ये इतने खास क्यों हैं? सारे सवालों के जवाब आज के Zee Business Video Explainers में.
Updated on: August 22, 2023, 07.36 PM IST,