Blue Economy क्या है? भारत के पहले इंसानों से लैस 'समुद्रयान' प्रोजेक्ट क्यों खास है I Explained

भारत अपना पहला इंसानों से लैस समुद्रयान प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में है. ₹4,077 करोड़ का ये प्रोजेक्ट है. सब ब्लू इकोनॉमी के तहत होगा. लेकिन ये ब्लू इकोनॉमी है क्या? दुनिया के विकसित देश इसके जरिए अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कैसे बना रहे हैं? भारत के पहले महासागर मिशन में खास क्या होगा? और सबसे जरूरी सवाल इससे हमें आने वाले समय में क्या फायदे होंगे. सब जानिए Zee Business के इस वीडियो एक्सप्लेनर में.

Updated on: August 11, 2023, 10.09 AM IST,