Voluntary Provident Fund: VPF में निवेश करें या नहीं? कैसे दे सकता है फायदा

ऑर्गेनाइज्‍ड सेक्‍टर में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी की बेसिक सैलरी और डीए का 12% हर महीने उनके EPF अकाउंट में जमा होता है. इतना ही पैसा एम्‍प्‍लॉयर की की ओर से भी जमा होता है. सरकार की ओर से हर साल EPF की ब्‍याज दरें तय की जाती हैं. वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 8.15% सालाना Interest rates तय की गई है. EPF के जरिए कोई भी कर्मचारी रिटायरमेंट तक बड़ा अमाउंट इकट्ठा कर सकता है.
Updated on: September 28, 2023, 07.36 PM IST,