Market Wrap: दिवाली के पहले बाजार में आई रिकवरी, कैसा रहा हफ्ता, क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद आउटलुक?

ग्लोबल और घरेलू बाजारों में बीते हफ्ते रिकवरी लौटती दिखी, लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के महंगाई पर चिंता जताने और ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत देने के बाद बाजार में थोड़ी सुस्ती आ गई. आइए जानते हैं बाजार में बीते हफ्ते कौन से बड़े फैक्टर्स प्लेआउट हुए और दिवाली के बाद के हफ्ते का आउटलुक कैसा दिख रहा है.

Updated on: November 11, 2023, 01.16 PM IST,