UPI से हर दिन 36 करोड़ Transaction, जानिए UPI ने कैसे बदला Online payment का Market?

UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस…हर जगह छाया हुआ है. पहले भारत और फ्रांस के बीच इसे शुरू करने पर सहमति बनी, और अब Sri Lanka के साथ भी इसके इस्तेमाल पर समझौता हुआ है. आइए ZEE Business के इस वीडियो एक्सप्लेनर में आज बात करते हैं UPI की. जानेंगे कैसी रही है इसकी अब तक की जर्नी, कैसे भारत के कोने - कोने में बसे लोग हर दिन इससे 36 करोड़ transaction करते हैं, क्या है इसकी खासियत और सबसे जरूरी सवाल इतने देशों के UPI को मंजूरी देने के बाद भी क्यों कुछ देशों के लिए ये परेशानी बना हुआ है.

Updated on: July 25, 2023, 11.29 AM IST,