Umesh Pal Hatyakand: STF को मिला अहम सुराग, Lucknow के Builder ने दिए थे हत्या के पैसे- सूत्र

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में STF की टीम को अहम सुराग मिला है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले के तार लखनऊ से जुड़े हैं. लखनऊ के एक बिल्डर ने अतीक के बेटे को हत्या के लिए करीब 1.50 करोड़ रुपए दिए थे. ये जानकारी पुलिस को बल्ली पंडित ने दी है.

Updated on: March 13, 2023, 10.11 PM IST,