आपको करोड़पति बना देगी चावल की ये किस्म, जाने किस राज्य में होता है Production?

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का चिन्नौर धान काफी लोकप्रिय है. अब इसकी सुंगध से प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के बाजार महकेंगे. दरअसल, चिन्नौर चावल अब आपको रातों रात बना सकते है. जीआई टैग मिलने के बाद किसानो की आमदनी बढ़ गयी है. साथ ही इसका इसका उत्पादन भी बढ़ गया है.
Updated on: September 08, 2023, 04.36 PM IST,