एफडी के रिटर्न्स के साथ लिक्विडिटी भी, जानें SBI के MODS अकाउंट के बारे में

निवेश सेविंग्स और अच्छे रिटर्न्स हासिल करने के मकसद से किए जाते हैं. लेकिन अगर इमरजेंसी में पैसा निकालना पड़ जाए तो मिलने वाले रिटर्न्स कम हो जाते हैं. इन्वेस्टमेंट करने का एक पर्पज ये भी होता है कि हम मुश्किल समय के लिए तैयार रहें. बैंक खातों में पड़े पैसे पर मिलने वाले रिटर्न्स से कुछ बेहतर हासिल किया जा सके. ताकि समय और पैसा दोनों यूटीलाइज हो सकें. एफडी यूं तो सेविंग्स करने का सबसे सुरक्षित विकल्प हैं. लेकिन इमरजेंसी के समय आपको एफडी तुड़वानी पड़ जाए तो मिलने वाले रिटर्न्स कम रह जाते हैं. ऐसे में आप SBI की एक ऐसी टर्म डिपॉजिट स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

Updated on: September 27, 2022, 03.47 PM IST,