Revealed: Why no foreign pharma firm could manufacture COVID-19 vaccine in India

पूरे कोरोना काल में अब तक देश में कोई विदेशी कोविड-19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) भारत क्यों नहीं आई, कभी आपके जेहन में यह सवाल जरूर तैरते होंगे. अब इस बात का खुलासा खुद स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में विदेशी वैक्सीन कभी क्यों नहीं आ पाई, दरअसल इसकी वजह थी विदेशी वैक्सीन कंपनियों की दादागिरी. मॉडर्ना और फाइज़र की वैक्सीन भारत को एक बड़े बाज़ार के तौर पर देख रही थी और इन दोनों अमेरिकी कंपनियों को लगता था कि भारत कभी विदेशी वैक्सीन के बिना अपने देश की 136 करोड़ से ज्यादा आबादी को वैक्सीन नहीं लगा पाएगा.
Updated on: February 19, 2022, 08.46 AM IST,