मंदी आने के मजबूत संकेत, निफ्टी पर 'Sell' की सलाह; BofA ने बताया कहां बनेगा पैसा और कहां डूबेगी रकम

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने अपनी 4 मई को जारी रिपोर्ट में बताया कि मंदी आने के मजबूत संकेत हैं. ऐसे में निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए? किन सेक्टर्स में निवेश बढ़ाना चाहिए और कहां से निकलना चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब BofA की ताजा रिपोर्ट में है, तो चलिए जानते हैं कि कैसे मंदी में पोर्टफोलियो चमकता रहेगा. देखिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में.

Updated on: May 06, 2023, 03.03 PM IST,