क्या है RBI का 'टोकनाइजेशन' सिस्टम; क्या एक टोकन ही हर जगह इस्तेमाल होगा? जानिए कैसे होगा जेनरेट

RBI Tokenization: RBI ने अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज करने वाले यूजर्स के लिए नियम बदल दिए हैं. टोकनाइजेशन का नियम इन्हीं डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर लागू किया गया है. अब मर्चेंट, पेमेंट एग्रीगेटर ग्राहकों की जानकारी स्टोर नहीं कर सकेंगे. टोकनाइजेशन सिस्टम लागू होने से डिजिटल या ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड्स पर लगाम लगेगी. लेकिन, टोकनाइजेशन सिस्टम है क्या? कैसे काम करेगा और कैसे इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.

Updated on: October 16, 2022, 09.11 AM IST,