RBI Policy Highlights: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कैसा रहेगा महंगाई का हाल

भारतीय रिजर्व बैंक ने करंट फाइनेंशियल इयर के लिए इन्फ्लेशन रेट का अनुमान 5.7 % से बढ़ाकर 6.7% कर दिया है. ये दरें मुख्य रूप से रूस यूक्रेन वॉर के चलते प्रभावित हुई हैं. टमाटर की कीमतों में हुई वृद्धि खाध्य मुद्रास्फीति को बढ़ावा देगी. इसके साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में ग्लोबल लेवल पर हुआ इजाफा महंगाई को और बढ़ाएगा. RBI ने इन्फ्लेशन के अनुमानों में संशोधन किया क्योंकि डोमेस्टिक रिटेल इन्फ्लेशन लगातार पिछले 4 महीनों से rbi द्वारा तय किए गए लेवल 6% से ऊपर बनी हुई है.

Updated on: June 08, 2022, 03.40 PM IST,