Power Breakfast: मंदी के डर से US बाजार में भारी गिरावट; Apple, Alphabet, Amazon, Microsoft के शेयर 3-4% लुढ़के

US Fed के आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखने के संकेतों से कल अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट आई. नवंबर में रिटेल बिक्री में 0.6% की गिरावट आई. एप्पल, अल्फाबेट, अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में 3-4% की गिरावट आई. नेटफ्लिक्स 8.6% लुढ़का. ECB और BoE ने ब्याज दरें 0.5% बढ़ाईं. इसके अलावा ECB ने भी आगे ब्याज दरों में और बढ़ोतरी के संकेत दिए.

Updated on: December 16, 2022, 08.41 AM IST,