Aero India 2023 Show: PM मोदी ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में 'इंडिया पवेलियन' का किया उद्घाटन

भारत की सबसे बड़ी एरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी, ‘एरो इंडिया’ का 14वां संस्करण सोमवार को यहां शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस शो का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ‘एरो इंडिया’ भारत की नई ताकत व क्षमताओं को परिलक्षित करता है.

Updated on: February 13, 2023, 08.59 PM IST,