Swiggy-Zomato से सस्ता खाना दे रहा है ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, देखें वीडियो

अब जोमाटो और स्विग्गी को टक्कर देने एक नया प्लेटफार्म ONDC आया है. ONDC यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स, ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो रेस्टोरेंट ओनर को सीधे कस्टमर को खाना बेचने की सुविधा देता है और इसमें किसी भी थर्ड पार्टी जैसे कि जोमैटो या स्विग्गी की जरूरत नहीं है. थर्ड पार्टी न होने की वजह से इसमें खाना बेहद सस्ता मिल जाता है.

Updated on: May 09, 2023, 12.45 AM IST,